दिल्ली : कोरोना से घटती मृत्युदर का कारण बनी एंबुलेंस की बढ़ाई गई संख्या, सिर्फ 18 मिनट में पहुंच रही मरीजों के पास

By: Ankur Sat, 22 Aug 2020 2:59:51

दिल्ली : कोरोना से घटती मृत्युदर का कारण बनी एंबुलेंस की बढ़ाई गई संख्या, सिर्फ 18 मिनट में पहुंच रही मरीजों के पास

कोरोना के बढ़ते मामले लगातार चिंता बढ़ा रहे हैं। देश में संक्रमितो का आंकड़ा 29 लाख से ऊपर जा चुका हैं और मरने वालों का आंकड़ा 55 हजार के पार हैं। हांलाकि ठीक होने वाले मरीजों का आंकड़ा भी लगातार बढ़ रहा हैं। देश की राजधानी दिल्ली में रिकवरी रेट 90 फीसदी से ऊपर हैं और बीते दिनों में मृत्यु दर भी कम होती नजर आ रही हैं। इसके पीछे का कारण एंबुलेंस की संख्या बढ़ना भी माना जा रहा हैं। राजधानी में बीते चार महीने में करीब 440 एंबुलेंस बढ़ाई। इससे मरीजों को समय पर अस्पताल पहुंचाया जा सका। संक्रमण से हो रही मौतों के आंकड़े को कम करने में यह एक अहम रणनीति साबित हुई है।

अधिकारियों का कहना है कि मई में दिल्ली में 160 एंबुलेंस थी। फिलहाल इसकी संख्या करीब 600 हो गई है। एंबुलेंस बढ़ाने से इनका मरीजों के पास पहुंचने का समय भी 55 से घटकर 18 मिनट रह गया है। अब किसी भी मरीज के कॉल करने पर 18 मिनट के भीतर एंबुलेंस उसके पास पहुंच जाती है। मौत के आंकड़ो को कम करने के लिए दिल्ली सरकार ने एक समिति बनाई थी। समिति की सिफारिश में कहा गया था कि मौत के आंकड़ो को कम करने के लिए एंबुलेंस की संख्या बढ़ानी होगी। इसके बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने संबंधित अधिकारियों को कैट्स एंबुलेंस की संख्या बढ़ाने और इनके रिस्पॉस समय को कम करने के आदेश दिए थे।

news,latest news,corona news,corona in delhi,coronavirus,reduces death rate corona patients,coronavirus ,न्यूज़, लेटेस्ट न्यूज़, कोरोना न्यूज़, कोरोनावायरस, दिल्ली में कोरोना, कोरोना से घटती मृत्युदर, दिल्ली में एंबुलेंस

स्पेशल वॉर रूम का किया गया गठन दिल्ली सरकार ने कोविड मरीजों की आने वाली कॉल को प्राप्त करने के लिए एक स्पेशल वॉर रूम का गठन किया गया। टेलीफोन लाइनों में भी वृद्धि की गई, ताकि जल्द से जल्द एंबुलेंस को सूचित किया जा सके। वर्तमान में 30 फोन लाइनों पर लोगों की कॉल को प्राप्त किया जा रहा है।

अस्पताल पहुंचने के 10 मिनट के भीतर भर्ती हो रहे हैं मरीज

दिल्ली सरकार के मुताबिक, मई जून में इस प्रकार की काफी शिकायतें मिली थीं कि मरीज को अस्पताल पहुंचने के बाद एंबुलेंस में ही घंटों इंतजार करना पड़ रहा है। इससे उन्हें समय पर इलाज नहीं मिल पा रहा था। इसको देखते हुए सभी अस्पतालों के चिकित्सा अधीक्षकों को निर्देश दिया गया कि मरीज को अस्पताल पहुंचने के 10 मिनट के अंदर भर्ती किया जाए।

ये भी पढ़े :

# चोरी के मंसूबे से घर में घुसे युवक, नहीं मिली नगदी और जेवरात, नाबालिग से किया सामूहिक दुष्कर्म

# पंजाब : आपसी विवाद ने धारण किया खूनी रूप, युवक के सिर में मारी गोली, आरोपियों की तलाश जारी

# पंजाब से सटे बॉर्डर पर BSF ने 5 पाकिस्तानी घुसपैठिए मार गिराए; जम्मू-कश्मीर/ बारामूला में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी किया ढेर

# यूपी का रहने वाला है पकड़ा गया ISIS आतंकी अबू यूसुफ, दिल्ली में बड़े हमले की रच रहा था साजिश

# दिल्ली में बड़ी आतंकी साजिश नाकाम, ISIS का एक आतंकी मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार, दूसरा फरार

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com